Cold Wave in Delhi NCR: भीषण शीतलहर के थपेड़े झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अब खराब हवा भी सताने वाली है। बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता (Delhi AQI) के साथ कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले 3 से 4 दिनों तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी। IMD ने इसके साथ ही कहा भीषण शीत लहर और गिरती वायु गुणवत्ता की दोहरी मार यहां निवासियों के संकट को और बढ़ाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमडी के वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा, “दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक), जिसमें हाल के कुछ हफ्तों में सुधार दिखा था, अगले 3 से 4 दिन वापस से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ जाएगा।”

दिल्ली आज ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही

वहीं, वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की हवा शनिवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही, जहां एक्यूआई 359 तक पहुंच गया। SAFAR के अनुसार, दिल्ली के अलावा गुरुग्राम के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में AQI 371 पर था, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 351 दर्ज किया गया। साथ ही खराब वायु गुणवत्ता को लेकर चेतावनी अलर्ट जारी कर दी है।

भीषण ठंड को लेकर रेट अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में IMD ने शनिवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड की भी चेतावनी देते हुए अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि IMD के एक मौसम वैज्ञानिक ने कहा, “दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिज एरिया में आज (शनिवार को) न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है।” बताया गया कि आया नगर में पारा शुक्रवार के 1.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

IMD की तरफ से आगे ये भी कहा, “दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्से वास्तव में उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के मुकाबले ज्यादा ठंडे हैं।”

10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ होगा प्रभावी

उन्होंने कहा, “भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए घने कोहरे की चेतावनी दी है। इसके अलावा 8 से 9 जनवरी की रात के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया। इसके बाद कड़ाके की ठंड कम होने की संभावना है।” उन्होंने ये भी कहा “हमें उम्मीद है कि 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा और इसलिए 9 जनवरी से ठंड से कुछ राहत मिलेगी।”