Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्ववीट कर बताया कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं वे इमरान खान के साथ मारपीट कर रहे हैं। पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं।
अल कादिर ट्रस्ट केस में हुई गिरफ्तारी
इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराज है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया।
इस्लामाबाद में धारा 144
ऐसी खबरें बी सामने आ रहीं हैं कि इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नही किया जा रहा है।
इमरान के वकील को लगी चोट
पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं। इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट हुई है। इमरान खान के वकील के सिर से खून बह रहा है। उनके सिर पर चोट आई है। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर भारी संख्या में भीड़ मौजूद है।
ये भी पढ़ें- The Kerala Story: बंगाल में द केरल स्टोरी के बैन पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, ममता बनर्जी पर जड़ा कटाक्ष