Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तोशखाना मामले में होने वाली गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। शानिवार को उनके घर पर हुई पुलिस की तलाशी अभियान और PTI समर्थकों के बवाल के बाद कोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी का वारंट रद्द कर दिया है। इस बीच खबर आई है कि इमरान आज दोपहर 3 बजे पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करने वाले हैं।

आज 3 बजे जनता को संबोधित करेंगे इमरान

बता दें इमरान पर इन दिनों तोशखाना मामले को लेकर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने इमरान का गिरफ्तारी वारंट रद्द कर दिया है। इसके बाद इमरान आज दोपहर 3 बजे इमरान पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे। उनका यह संबोधन बेहद अहम माना जा रहा है।

पुलिस और PTI कार्यकर्ताओं में झड़प

दरअसल, शनिवार को तोशखाना मामले मामले में सुनवाई के लिए इमरान कोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनके कई समर्थक भी कोर्ट पहुंचे, जहां पुलिस और PTI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ये दावा किया कि कार्यकर्ताओं से झड़प के बाद भी हमने किसी भी प्रदर्शनकारी पर एक भी गोली नहीं चलाई।

इमरान के घर से मिले गोला और बारूद

वहीं पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के IG डॉ. उस्मान अनवर ने कहा कि इमरान के जमा पार्क स्थित घर के सामने से पेट्रोल बम के साथ-साथ बड़ी तादाद में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर बंकर और रेत के बोरे भी पाए गए। पुलिस का अनुमान है कि इमरान के समर्थकों ने उनके घर को नो-गो एरिया में तब्दील कर दिया था।

ये भी पढ़ें: नोएडा में आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग