India News ( इंडिया न्यूज़ ) Imran Khan News: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 9 मई की हिंसा के बाद इमरान खान समेत पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी एक रिक्शे में फिट हो सकती है। बता दें कि नौ मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसा के कारण कई महत्वपूर्ण नेता पीटीआई से इस्तीफा दे चुके हैं।मरियम रविवार (11 जून) को पंजाब प्रांत के शुजाबाद में आयोजित एक युवा सम्मेलन को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आज इमरान खान खुद पार्टी के अध्यक्ष, महासचिव, मुख्य आयोजक और प्रवक्ता हैं। इतना ही नहीं, वह खुद अपनी पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार भी हैं।
मरियम ने कहा कि यहां इमरान खान ने 26 सालों के राजनीतिक संघर्ष के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘इमरान खान के 26 साल के लंबे संघर्ष को खत्म होने में केवल 26 मिनट लगे। अब वह जमान पार्क में अकेले बैठेंगे और उन्हें छोड़ने वाले सभी नेता जहां से आए थे, वहीं चले गए।
पीएमएल-एन की वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि इमरान खान ने संसदीय अविश्वास प्रस्ताव (पिछले साल अप्रैल में) के जरिए सत्ता से हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना को अपनी इच्छा के सामने आत्मसमर्पण कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश विफल रही। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान ने नौ मई को पाकिस्तानी सेना के संस्थानों पर हमला कर उसके खिलाफ बगावत की। लेकिन अब अराजकता और अराजकता का अध्याय समाप्त हो गया है और अब प्रगति की यात्रा शुरू होगी।
SEC Summons Adani: अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को कथित 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर…
India News (इंडिया न्यूज़),DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2024 के…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर रेलवे स्टेशन पर 23 नवंबर की रात एक…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की 'हिन्दू जोड़ो पदयात्रा' का आज…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…