India News ( इंडिया न्यूज़ ) Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री तहरीक-ए-इंसाफ के सुप्रीमो इमरान खान ( Imran khan) की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। बता दें, उनके खिलाफ वहां 100 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं अब इमरान पर सैन्य कानून और गोपनीयता अधिनियम के तहत केस चलाने की तैयारी है। अगर इस केस वो दोषी ठहराते जाते हैं तो उन्हें फांसी या उम्रकैद की सजा हो सकती है।
इमरान की बीवी भी कर रही है मुश्किलों का सामना
इमरान पाक सेना के खिलाफ आए रोज टिप्पणियां कर रहे हैं, और यह जगजाहिर है कि पाकिस्तान में सेना ही सत्ता की असली खिलाड़ी है, जो भी उसकी खिलाफत करता है या तो वो मारा जाता है, या उसका सियासी करियर तबाह हो जाता है।कहा गया कि आसिम को हटाने के पीछे उस वक्त के प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी थीं और, इन दिनों न सिर्फ इमरान बल्कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी की भी मुसीबतों का सामना कर रही हैं।
पाकिस्तान सरकार करेगी बड़ा फैसला
विगत 9 मई को इमरान खान एक केस में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिए गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के जज ने उन्हें रिहा करा दिया। यह पहली बार हुआ जब कोई पूर्व पीएम पाक में गिरफ्तार किया गया है और भारी विरोध के चलते महज 48 घंटे में उसे जेल से बाहर निकालना पड़ा। इसे पाकिस्तानी सेना और सरकार को चुनौती के रूप में देखा गया। इसके बाद पाकिस्तानी सेना और मौजूदा सरकार ने उनके खिलाफ मिलिट्री एक्ट और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा चलाने का फैसला किया।