इंडिया न्यूज, New Delhi News। Monsoon-2022 : दिल्ली में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो अगस्त महीने में दिल्ली में 14 सालों में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में आगामी 5 से 6 दिनों में बादल छाए रहने के बावजूद भी अच्छी बारिश के आसार नहीं है। बुधवार को दिल्ली न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
अगस्त महीने में सामान्य से भी कम बारिश
वहीं मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में मानसून की गतिविधि धीमी रहेगी। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में अब तक सामान्य 233.1 मिमी के मुकाबले 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर शहर में अगस्त में 247 मिमी बारिश होती है।
मौसम विभाग ने की थी सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल अगस्त में 214.5 मिमी, 2020 में 237 मिमी और 2019 में 119.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने अगस्त में उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की थी।
कुल मिलाकर, दिल्ली में 1 जून से सामान्य 506.7 मिमी के मुकाबले 350.8 मिमी बारिश दर्ज की है। जब मानसून का मौसम आमतौर पर 31 प्रतिशत की कमी के साथ शुरू होता है।
पिछले साल सितंबर में हुई थी जमकर बारिश
वहीं यदि पिछले साल के आकड़ों को देखा जाए तो सितंबर में काफी अच्छी 1,169.4 मिमी बारिश हुई थी, जो 1901 के बाद से तीसरी सबसे ज्यादा बारिश थी, लेकिन अबकी बार सितम्बर में सामान्य से भी कम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।
देश के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार 31 अगस्त और 1 सितंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश हो सकती है। 1 सितंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है।
31 अगस्त से 3 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश कई हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है। इसके साथ ही 2 और 3 सितंबर को असम और मेघालय में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़े : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने OBC की 18 जातियों को SC लिस्ट में शामिल करने के नोटिफिकेशन को किया रद्द
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube