कनाडा सरकार ने वहां रह रहे विदेशियों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें सरकार ने विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आवास की कमी का सामना कर रहे स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कनाडा में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी (Canada Residential Property) खरीदने वाले विदेशियों (Foreigners) पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये प्रतिबंध रविवार (1 जनवरी) से प्रभावी हो गया है. हालांकि, अधिनियम में कई अपवाद भी हैं.
बता दें कनाडा सरकार (Canadian Govt) ने यह भी साफ किया है कि ये प्रतिबंध केवल शहर के आवासों पर लागू होगा. ग्रीष्मकालीन कॉटेज जैसी प्रॉपर्टी पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने 2021 के चुनाव अभियान के दौरान स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए प्रोपर्टी को लेकर ये प्रस्ताव रखा था. कनाडा में बढ़ती कीमतों की वजह से कई लोगों की पहुंच से घर खरीदना बाहर है. स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराने के मकसद से रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों (Foreigners) पर बैन लगाया गया है.
गौरतलब है कनाडा में घर खरीदने वालों की मांग काफी बढ़ी है. मुनाफाखोर भी प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में लगे थे. कनाडा में घर विदेशी निवेशकों को काफी आकर्षित करते रहे हैं. खाली पड़े घर, आसमान छूती कीमतें भी वास्तविक समस्या का कारण हैं. सरकार ने साफ किया है कि घर लोगों के लिए है, निवेशकों के लिए नहीं. सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम (Non Canadians Act) के जरिये रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन लागू कर दिया.
ये भी पढ़ें – Delhi Girl Dragged Case: मेडिकल रिपोर्ट और चश्मदीद के बयान से मामले में नया मोड़, 5 कार सवार गिरफ्तार
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…