इंडिया न्यूज़: (Dhamaal 4) फिल्मों की दुनिया में धमाल ने भी लोगों को काफी इंटरटेन किया है। वहीं इस फिल्म फ्रेंचाइजी के पास तीन सीरीज पहले से ही है, जो धमाल, डबल धमाल और टोटल धमाल है। वही आखिरी फिल्म टोटल धमाल ने लोगों का दिल इस कदर जीता था कि उसने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई की थी और अब धमाल सीरीज में चौथी फिल्म की तैयारी को शुरू कर दिया गया हैं।

धमाल फिल्म में दिखेंगे अजय देवगन

रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इंद्र कुमार द्वारा डायरेक्ट धमाल सीरीज में उन्हें चौथी फिल्म का आईडिया मिल गया है और ऐसे में वह एक बार फिर से अजय देवगन को फिल्म में कास्ट करने के बारे में सोच रहे हैं। इसके साथ ही पता चला है कि स्क्रिप्ट का आखिरी भाग बाकी है। जिस पर काम चल रहा है ताकि अजय देवगन से इस फिल्म के बारे में बात की जा सके और एक्टर की फिल्म के अंदर कन्फर्मेशन को फिक्स कर सके, अगर इसी तेजी से काम चलता रहा तो फिल्म इस साल के आखिर तक शूट होनी शुरू हो जाएगी।

सीक्वल में रहेगी यह स्टार कास्ट

जैसा कि सभी को पता है कि धमाल सीरीज में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी ने अभिनय किया था। वही मल्लिका शेरावत और कंगना राणावत के साथ दूसरा भाग बनाया गया उसके बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को टोटल धमाल 2019 में लाया गया और अब चौथे भाग में अजय देवगन के साथ फिर से धमाल मचाने की तैयारी चल रही है।

आखिरी फिल्म थी भोला

जैसा कि सभी को पता है कि अजय देवगन की आखिरी फिल्म भूला थी। जिसमें उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन भी किया था। वही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी और लोगों को यह फिल्म खासा पसंद भी आई थी लेकिन अजय देवगन की पिछली रिलीज से ज्यादा इस फिल्म ने कमाल नहीं दिखाया और सब ने इसे अजय देवगन के 10 साल में सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म के लिस्ट में शामिल कर लिया।

 

ये भी पढ़े: ‘कृष 4’ पर राकेश रोशन ने दिया अपडेट, बताया किस वजह से हो रही है देरी