Top News

Gujarat Elections: बीजेपी का जनसभा और रैलियां कराने का बड़ा एक्शन प्लान, 2 दिन में PM Modi करेंगे 6 जनसभाएं

PM Narendra Modi Gujarat Elections: बीजेपी (BJP) ने गुजरात के पहले चरण के चुनाव को लेकर बड़ा एक्शन प्लान बनाया है। बता दें कि इस एक्शन प्लान के तहत बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बीजेपी के कईं मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेताओं की जनसभा और रैलियां कराने की रणनीति बनाई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 19 और 20 नवंबर को केवल 2 दिन में ही 6 जनसभाएं संबोधित करेंगे।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी 3-3 रैली करेंगे। जनसभाओं का एक्शन प्लान- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जामनगर ग्रामीण, भरूच और सूरत में करेंगे रैली।

योगी आदित्यनाथ गुजरात में करेंगे जनसभाएं

जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सुरेन्द्र नगर और भावनगर में 2-2 रैली करेंगे। अनुराग ठाकुर भी सूरत क्षेत्र में 4 रैली करेंगे। इसके साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते भी गुजरात में 3 जनसभाएं करेंगे। वहीं, ग़ाज़ियाबाद से सांसद और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह 2 जनसभाएं करेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मोरबा, मांडवी, कच्छ और भावनगर में 4 जनसभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की भी डिमांड गुजरात में काफ़ी है। वनकेनर, जिगड़िया, भरूच और सूरत में योगी की भी जनसभाएं होगी।

देवेंद्र फडणवीस, तेजस्वी सूर्या भी करेंगे जनसभाएं

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अलग अलग क्षेत्रों में 4 जनसभाएं करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी करेंगे 3 जनसभाएं। गुजरात के युवाओं में काफ़ी डिमांड बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की देखने को मिल रही है। सूर्या भी अलग अलग क्षेत्रों में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मंडाविया, पुरुषोत्तम रूपाला, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, युवाओं में बेहद लोकप्रिय गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी की भी कोई जनसभाएं प्लान की गई हैं। बीजेपी की रणनीति अब ये है कि पहले ही चरण में गुजरात में इस तरह से माहौल बना दिया जाए कि दूसरे चरण की राह आसान हो जाए और गुजरात में बीजेपी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दे।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish 4 नहीं करेंगे डायरेक्ट, दी ये बड़ी वजह

Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…

2 hours ago

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

6 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

7 hours ago