इंडिया न्यूज़: (Indore Temple Collapse Update) इंदौर में राम नवमी के मौके पर बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर (Baleshwar Mahadev Jhulelal Temple) में हुए हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया गया कि रामनवमी की पूजा के दौरान सुबह करीब 11:30 बजे मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंस जाने से ये हादसा हुआ। वहीं, मृतकों के परिवार के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवेज का एलान किया गया है। इसके अलावा घटना को लेकर मजिस्ट्रेज जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि इंदौर हादसे के मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि दुःख की इस घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं।
इस घटना की खबर मिलते ही NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और जिला प्रशासन का अमला और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंच गए। बावड़ी में गिरे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। इसमें 19 लोगों को टीम ने रेस्क्यू कर लिया। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने बताया लगातार अभी रेस्क्यू चल रहा है। ये नहीं बताया जा सकता कि अंदर कितने लोग फंसे हो सकते हैं।
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और स्थिति की जानकारी ली। राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है। मेरी प्रार्थना उन सभी प्रभावितों और उनके परिवारों के साथ है।
इस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने भी ट्वीट कर लिखा कि हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। मैं लगातार संपर्क मे हूं। अभी तक कईं लोग निकाले गए हैं। हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं। लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…
Mahabharat Kichaka Story: महाभारत की कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है। इस दौरान पांडवों को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में पिछले लगभग 15 दिनों से मौसम…
पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर कथित रूप से हमला करने के…
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…