अजमेर: अजमेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अजमेर के जवाजा में तेज गति से आ रही एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। खबरों के अनुसार उस बस में 50 लोग सवार थें इनमें से 40 लोगों को चोटें आई हैं। बता दें इस हादसे के बाद वस चला रहा ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकाला और अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाने के एएसआई कन्हैयालाल ने दी जानकारी

जवाजा थाने के एएसआई कन्हैयालाल ने बताया कि रात करीब तीन बजे अहमदाबाद से करौली के लिए जा रही निजी बस तेज रफ्तार के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद सवारियां बड़ी मुश्किल से बाहर निकली। इसी बीच सूचना मिलने पर जवाजा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

40 सवारियों का जवाजा अस्पताल में कराया गया उपचार

चोटिल हुई करीब 40 सवारियों का जवाजा अस्पताल में उपचार कराया गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग छूटा। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाया और जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि फिलहाल बस जब्त कर ली है और कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें – Vaishali Takkar का एक ऐसा वीडियो वायर हो रहा है जिसमें वैशाली ने जिंदगी को बताया है बेहद किमती