• मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं, सीबीआई करे छानबीन : यशोधरा

इंडिया न्यूज, Chandigarh News। Sonali Murder Case: हरियाणा से बीजेपी नेत्री व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच के लिए गोवा पुलिस की टीम रविवार सुबह पहले रोहतक जिले में सनसिटी इलाके के सेक्टर-34 में मामले में आरोपी सोनाली के पीए सुधीर सांगवान के घर पहुंची।

थोड़ी देर तक वहां रुकने के बाद टीम गुरुग्राम स्थित सोनाली के फ्लैट में पहुंच गई। गुरुग्राम गुड़गांव ग्रींस सोसायटी में उनका फ्लैट नंबर-901 है और उसमें वह सुधीर सांगवान के साथ रहती थीं। सोनाली के परिजन भी वहां पहुंचे थे।

सोनाली को अपनी पत्नी बताता था सुधीर

फ्लैट का किराया 22,000 रुपए प्रति माह था, जिसका एग्रीमेंट सुधीर सांगवान ने कराया था। करीब तीन माह पहले सुधीर सांगवान ने यह फ्लैट किराए पर लिया था। बताया जाता है कि सोनाली को सुधीर सांगवान अपनी पत्नी बताता था।

योजनावद्ध तरीके से की गई मां की हत्या : बेटी यशोधरा

वहीं सोनाली की बेटी यशोधरा ने कहा, मैं मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हूं और मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि मां की हत्या योजनावद्ध तरीके से की गई थी।

हफ्ते की शूटिंग और रिसॉॅर्ट केवल 2 दिन के लिए था बुक

यशोधरा के अनुसार, सोनाली ने उनसे कहा था कि गोवा में करीब एक हफ्ते तक शूटिंग होगी, पर पता चला है कि रिसॉॅर्ट केवल दो दिन के लिए बुक करवाया गया था। इससे पता चलता है कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

ये भी पढ़े : 551 ग्रामीणों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य चैकअप कैम्प का लाभ, सांसद कार्तिक शर्मा ने की शिरकत

ये भी पढ़े : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा का 11 को जींद में होगा नागरिक अभिनन्दन

ये भी पढ़े : पीए सुधीर सोनाली के नाम पर करता था अवैध वसूली, कृषि लोन के नाम पर ऐंठे पैसे

ये भी पढ़े : सोनाली ने कही थी पीए सुधीर को पैसा न देने की बात : अकरम अंसारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube