India News (इंडिया न्यूज़), SRHvsKKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वे सीजन का 47वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर  कप्तान नीतीश राणा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।  पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन की पारी खेली थी।जिसके जवाब में हैदाराद को मैच जितने के लिए 172 रन बनानें थें। लेकिन हैदराबाद इस टारगेट को नहीं पूरा कर पाई और 5 रन से हार गई।

वरुण चक्रवर्ती ने लिया विकेट

मैच के आखिरी ओवर में हैदराबाद को 9 रन की जरूरत थी। इस ओवर में कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी कर रहें थें। वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर 3 ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी। गेंदबाजी करते हुए वरुण ने शुरुआती 2 गेंद पर 2 रन देने के बाद तीसरी बॉल पर समद को आउट कर दिया।

दोंनो टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील हौसेन,मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और उमरान मलिक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : कार्तिक त्यागी,मयंक डागर, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, टिम साउदी, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय और कुलवंत खेजरोलिया।

ये भी पढ़े-  कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 172 रन का लक्ष्य, मार्को यानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने झटके 2-2 विकेट