Coronavirus Vaccine in India: राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके के 220.05 करोड़ डोज लग चुके है, जिसमें से 22818 डोज पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं। बता दें कि इनमें 95.12 करोड़ दूसरे डोज और 22.37 प्रिकॉशन डोज शामिल हैं। इसकी जानकारी केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को दी है।
24 घंटे में मिले 196 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 196 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में रोजाना की पॉजिटिविटी दर 0.56 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.16 प्रतिशत है। भारत में एक्टिव मामले 0.01 प्रतिशत है और वर्तमान में मरीजों की संख्या 3428 है। तो वहीं, पिछले 24 घंटे में 190 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। ऐसे में अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वालों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 179 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
आपको बता दें कि मंत्रालय के अनुसार, अब तक 90.99 करोड़ कोरोना के टेस्ट हो चुके है, जिनमें पिछले 24 घंटे में किए गए 35173 टेस्ट शामिल है। दुनिया में बढ़ती कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए भारत ने भी अब चेतावनी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज कोविड-19 की स्थिति को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।
27 दिसंबर को होगी मॉक ड्रिल
मंत्रालय के अनुसार, 25 दिसंबर को कोविड के 277 मामले दर्ज किए गए थे। इन सबके बीच दुनिया में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने 27 दिसंबर को पूरे देश में मॉक ड्रिल करने का फैसला किया है ताकि कोविड की चेतावनी जारी की जा सके। ये ड्रिल कोविड मामलों में उछाल आने की स्थिति में आक्सीजन की उपलब्धता और आईसीयू बेड्स की उपलब्धता जांचने के लिए की जाएगी, ताकि आकस्मिक स्थितियों में तैयारी को पुख्ता रखा जा सके।