India News ( इंडिया न्यूज़ ) Shahbaz Sharif In SCO Meet: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद को लेकर बातचीत की। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को आश्रय देने का आरोप लगाया हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना में कोई संकोच नहीं करना चाहिए, जो आतंकवादियों को पनाह देते हैं। पीएम मोदी से खरी खोटी सुनने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि आतंकवाद कई सिर वाला एक ‘राक्षस’ है, जिसका स्रोत चाहे जो भी हो, इससे ‘पूरी प्रतिबद्धता’ के साथ लड़ा जाना चाहिए।
बता दें पाकिस्तान की पीएम ने आगे कहा कि आतंकवाद को राजनीतिक लाभ के लिए इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने के किसी भी प्रलोभन में बचा जाना चाहिए। आगे उन्होंने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि बेवजह निर्दोष लोगों की हत्या का कोई औचित्य नहीं हो सकता है। शहबाज शरीफ ने अपने देश की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद के संकट से लड़ने में पाकिस्तान की ओर से किए गए बलिदानों की कोई तुलना नहीं है, लेकिन यह अभी भी पाकिस्तान को प्रभावित कर रहा है।
ये भी पढ़े-
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…