Weather Alert: उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे तक घने से बेहद घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में घने से बेहद घना कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे की ये स्थिति अगले 5 दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसके मद्देनजर एडवायजरी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवायजरी में कही ये बात

आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवायजरी में बताया गया कि पहले दिन उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में घने से बेहद घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ओडीशा के कुछ तटीय इलाकों में घना कोहरा छाएगा।

दूसरे दिन, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में घने से घना कोहरा छाएगा। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडीशा के तटीय इलाकों, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में घना कोहरा छाएगा।

तीसरे दिन, पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाएगा।

चौथे दिन और पांचवे दिन पंजाब के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

इसके साथ ही घने कोहरे की वजह से बिजली भी जा सकती है। जिन लोगों को अस्थमा है उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। इससे आंखों में भी परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग ने कोहरे की एडवायजरी भी जारी है। कहा है कि यात्रा करते समय विमान, ट्रेन और बसों का टाइम पता करने के बाद ही घर से निकलें। गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। जहां भी जाएं अपने साथ पानी, दवाएं लेकर ही जाएं।