इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Nepal plane crash): रविवार 15 जनवरी के दोपहर को नेपाल की येती एयरलाइंस की प्लाइट ANC ATR 72, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रही थी, कहा जा रहा है कि पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकंड पहले ही ये विमान क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद यह विमान पोखरा घाटी के सेती नदी की खाई में जा गिरा.

इस विमान हादसे ने दुनिया को झकझोर दिया है.अभी तक इस दुर्घटना में 70 शवों को बरामद किया जा चुका है, जब कि दो अन्य लोगों की तलाश जारी है. बता दें, जिस एयरलाइन्स का यह विमान हादसे का शिकार हुआ, उसके मालिक की जान भी क्रैश में गई थी.

दरअसल, यति एयरलाइंस के मालिक आंग शेरिंग शेरपा भी 27 फरवरी, 2019 में नेपाल के तापलेजुंग में हेलिकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस हेलीकॉप्टर में यति एयरलाइंस के मालिक आंग शेरिंग शेरपा, नागरिक उड्डयन मंत्री, उनके पीएसओ, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक, मंत्रालय के एक निदेशक और एक उप सचिव मौजूद थे.इस हादसे में पायलट,आंग शेरिंग शेरपा सहित हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी

Also Read: सड़क की खराब स्थिति को लेकर ग्वालियर में मंत्री ने एक व्यक्ति के धोए पैर