India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar told Pakistan the spokesperson of the terror industry: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में मौजूद पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को एक बार फिर खूब खरी-खोटी सुनाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा बिलावल आतंकवादी देश के प्रवक्ता बनकर आए हैं। SCO सदस्य देश के मंत्री होने के नाते उनका इज्जत के साथ स्वागत किया गया। लेकिन वे एक आतंकवाद के प्रवक्ता के तौर पर पेश आये ।

  • पाकिस्तान है आतंक का प्रमोटर और प्रोटेक्टर
  • बिलावल ने फिर छेड़ा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा

‘पाकिस्तान है आतंक इंडस्ट्री का प्रवक्ता’

आज शुक्रवार को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में विदेश मंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि SCO सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया। लेकिन पाकिस्तान आतंक इंडस्ट्री का प्रवक्ता है। वह इसका प्रमोटर और प्रोटेक्टर भी है। आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ नहीं बैठ सकते हैं। वह सिर्फ SCO सदस्य की विदेश मंत्री के तौर पर भारत आये है। यह सिर्फ मल्टीट्रेलर डिप्लोमेसी का हिस्सा है, इसके आगे कुछ भी नहीं है।

बिलावल ने फिर छेड़ा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा

दरअसल पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आतंकवाद से निपटने के लिए SCO द्वारा सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने और कूटनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद को हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने को कहा भुट्टो ने जम्मू-कश्मीर पर अपने भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद जयशंकर ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।

ये भी पढ़े-  भारत और फ्रांस के मजबूत रिश्ते की तरफ एक और कदम, पीएम मोदी करेंगे फ्रांस को दौरा