India News ( इंडिया न्यूज़ ), Smoke on train: बीते गुरुवार के शाम को चेन्नई से मुंबई जाने वाली ट्रेन में लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। जहां लोग ट्रेन में आग लगने की डर से ट्रेन से उतरकर भागते हुए नजर आये। बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेन में बीते गुरुवार के शाम को 6:20 बजे चेन्नई सेंट्रल से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुई ट्रेन में शाम 6:45 बजे बेसिन ब्रिज के पास धुआं उठने की सूचना मिली।
इस मामले को लेकर रेलवे विभाग ने स्पष्ट करते हुए बताया कि, “यह केवल पानी घुसने के कारण एचओजी (हेड ऑन जनरेशन) कपलर से धुआं निकलने की घटना हुई थी। धुआं उत्सर्जन लोकोमोटिव और पावर कार के बीच एसओजी कनेक्टर से हुआ था।”
ट्रेन से धुवें को निकलते देख लोगों के अंदर आग कि डर की वजह से यात्री घबराकर बाहर निकलकर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। वही रलवे के कहने अनुसार इस धुंध को देख लोको पायलट ने तुरंत ही ट्रेन को रोका और एचओजी कनेक्टर को खोलकर धुआं को रोकने में लग गया। जानकारी के मुताबिक,बिना किसी समस्या के 7:22 बजे फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी।
ये भी पढ़े-
इस सूची में 208 विदेशी खिलाड़ी, 12 अनकैप्ड विदेशी प्रतिभाएँ और 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद…
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप…
Vijay-Rashmika Viral Photos: रेडिट पर विजय और रश्मिका की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं,…