Top News

Pitbull Terror: नोएडा में पहले कार चढ़ाने का किया प्रयास, फिर पिटबुल से कटवाया

इंडिया न्यूज़ (नोएडा, incident of mount car on youth and left pitbull on it): नोएडा के सेक्टर 105 में एक युवक ने दूसरे युवक पर कार कार चढ़ाने का प्रयास किया। जब पीड़ित ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर अपना पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने युवक को काट लिया। वहीं, आरोपी का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर कार में तोड़फोड़ की गई है। दोनों पक्षों ने इस मामले को लेकर सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस के पास की गई शिकायत के अनुसार पीड़ित गोरेश भाटी ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 105 के बी ब्लॉक में रहते हैं। गोरेश का कहना है कि उनके पड़ोस में कुणाल शर्मा नाम का व्यक्ति रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुणाल ने तेजी से कार चलाते हुए गोरेश के भाई पर चढ़ाने का प्रयास किया। इस हरकत का जब गोरेश के भाई ने विरोध किया तो कुणाल ने उनपर अपना पालतू पिटबुल कुत्ता छोड़ दिया।

दोनों पक्षों ने की शिकायत

शिकायत के अनुसार कुत्ते ने गोरेश के भाई को कई जगह काट लिया। किसी तरह उसने उसने अपनी जान बचाई। परिजनों द्वारा उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुणाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, कुणाल की तरफ से की गई शिकायत पर भी गोरेश पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कुणाल का आरोप है कि गोरेश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और फिर उसकी कार में तोड़फोड़ की। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर लगाये गई आरोपों पर जांच कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तारी की गई है।

देश में आ चुके है पिटबुल के कटाने के कई मामले-

1. 14 अक्टूबर को गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी में पिटबुल ने 11 साल की बच्ची पर हमला किया था।

2. इसी साल जुलाई में लखनऊ में पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 साल की मालकिन पर हमला कर दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

3. तीन सितंबर को गाजियाबाद में एक पार्क में टहल रहे बच्चे पर पिटबुल ने अपने मालिक के हाथों से छूटकर हमला कर दिया था। इससे बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। बच्चों को 150 टांके लगाने पड़े थे।

4.ग़ाज़ियाबाद के लोनी में अगस्त में एक छह साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया था।

5. सात सितम्बर को गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की लिफ्ट में एक कुत्ते ने वहां मौजूद एक बच्चे को काट लिया था, उस पालतू कुत्ते की मालकिन बच्चे को संभालने के बजाए मूकदर्शक बनी रही थी।

6. सितम्बर के ही महीने में मुंबई में घटना सामने आई थी। यहां एक जोमाटो डिलीवरी बॉय को लिफ्ट में कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट में काटा था।

7. अगस्त के महीने में गुरुग्राम के झाड़सा बांध के समीप झुग्गी में रहने वाली मुन्नी (30) जो घरों में काम करती है। सुबह के वक्त वह सिविल लाइन रोड काम पर जा रही थी। तभी मकान नंबर 301/18 से निकल कर बाहर आए पिटबुल ने मुन्नी पर अटैक कर दिया। डॉग ने मुन्नी को काफी बुरी तरह से काटा। इससे मुन्नी के सिर और गले पर गहरे घाव हो गए। किसी तरह पिटबुल के चंगुल से छूटकर मुन्नी ने अपनी जान बचाई .

खतरनाक होता है पिटबुल

पिटबुल को दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में से एक माना जाता है। ये कुत्ते खतरनाक और आक्रामक होते हैं। इसका जबड़ा बहुत ही शक्तिशाली और मजबूत होता है। 41 देशों में पिटबुल के पालने पर रोक है। इनके परवरिश में अगर थोड़ी भी चूक हुई तो अंजाम खतरनाक हो सकता है।

इसकी नस्ल ओल्ड बुल डॉग और टेरियर डॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से विकसित हुई है। इसके चार नस्ल होते हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में पिटबुल, रॉटवीलर, जर्मन शेफर्ड, अमेरिकन बुलडॉग और बुलमास्टिफ शामिल हैं।

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

Bihar News: गर्भवती पत्नी से मिलने आ रहे पुलिसकर्मी की रोड हादसे में मौत, पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी थी ठोकर

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…

1 hour ago

Pilibhit Encounter: UP के पीलीभीत में एनकाउंटर, पुलिस चौकी पर किया था हमला

India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit Encounter: आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की गूंज सोमवार को…

2 hours ago

बावड़ी की तलाश खोल रही भूमिगत बड़ी इमारत का रास्ता… सबसे पहले खग्गू सराय में मिला बंद मंदिर

India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…

3 hours ago

दिल्ली के स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी छात्रों को नहीं मिलेगा एडमिशन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…

4 hours ago

खेत में छिपाकर रखी गई 12 लाख की विदेशी शराब जब्त, जानें क्या कहते हैं आबकारी अधिकारी

India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…

4 hours ago