इंडिया न्यूज़ : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल और बिहार में हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी और नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है। बता दें, दोनों नेताओं ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर ऐसी घटना दर्शाती है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था काफी कमजोर है।

दो राज्यों में हिंसा की घटनाएं ‘तुष्टिकरण’ की राजनीती’

बता दें, रामनवमी पर हुई हिंसा पर मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है, लेकिन हमारे देश में ही दो राज्यों में हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। आगे ठाकुर ने कहा है कि आखिर सवाल उठता है कि इस हिंसा के पीछे समाज का एक तबका है या फिर तुष्टिकरण की राजनीति उन्हें बढ़ावा दे रही है।

ओवैसी ने नीतीश को आड़े हाथों लिया

रामनवमी की हिंसा पर अनुराग ठाकुर के बाद AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जब भी किसी राज्य में हिंसा होती है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर ही आती है। ओवैसी ने यह भी कहा है कि बिहारशरीफ में मदरसा अजीजिया को आग के हवाले करना हो या मुस्लिमों की दुकानों को निशाना बनाया जाना, ये सब साजिश के तहत हुआ है।

मुसलमानों में डर पैदा करने की कोशिश

आगे नीतीश पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जानते थे कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है, फिर भी वहां अशांति थी। सीएम नीतीश और तेजस्वी राज्य में मुसलमानों में डर पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकारों की विफलता है, चाहे वह पश्चिम बंगाल सरकार हो या बिहार सरकार या फिर कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग। सरकार आखिर क्या कर रही थी?