Today Cricket Live Score, India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI 2023 : नमस्कार, इंडिया न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम आंध्र प्रदेश में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज भी जीतना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में वनडे सीरीज में विजयी आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमों के लिए वनडे विश्व कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज अहम है। दूसरे मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 118 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। (लाइव ब्लॉग एंड)
5:30 PM, 19-MAR-2023
10 विकेट से हारा भारत, कंगारूओं ने 11 ओवर में जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे मुकाबले में बेहद शर्मनाक हार थमाई है। जहां एक तरफ पूरी भारतीय टीम 117 रनों पर सिमट गई थी वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर 11 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया। जीत के साथ ही तीन मैचों यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
4:58 PM, 19-MAR-2023
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबोजों की अच्छी ओपनिंग
भारत द्वारा दिए आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया कोई जल्दबाजी नहीं कर रही है। 118 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया बिना विकेट खोए हासिल करना चाहती है। क्रीज पर अभी हेड 14 और मार्श 15 रन बनाकर खेल रहे है। ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर के बाद 33/0 है।
3:50 PM, 19-MAR-2023
117 पर सिमटी टीम इंडिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 117 रनों पर सिमट गई। मैच में अभी भी 24 ओवर का खेल बचा था। अक्षर पटेल ने आखिर तक लड़ाई लड़ी लेकिन सिराज ने अक्षर का ज्यादा साथ नहीं दिया। अक्षर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
3:41 PM, 19-MAR-2023
शमी आए और गए
लड़खड़ाती पारी में भारत का नौवां विकेट शमी के रूप में गिरा है। कुलदीप के आउट होने के बाद शमी क्रीज पर आए थे और बिना खाता खोले अगली ही गेंद पर आउट हो गए। अभी भी मैच में 25 ओवर बचे है और बल्लेबाज के तौर पर भारत के पास सिर्फ अक्षर पटेल का साथ है।
3:39 PM, 19-MAR-2023
कुलदीप 4 रन बनाकर आउट
स्पीनर कुलदीप यादव 4 रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार बने। जडेजा के आउट होने के बाद कुलदीप मैदान पर आए थे। उन्होंने 17 गेंदो का सामना किया। अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद है।
3:18 PM, 19-MAR-2023
जडेजा लौटे पवेलियन
पहले मुकाबले में टीम को जीत दिलाने वाले जडेजा आज सिर्फ 16 रन बना सके। जडेजा नाथन एलिस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी के हाथों में कैच थमा बैठे। क्रीज पर अभी अक्षर और कुलदीप मौजूद हैं। अक्षर 10 और कुलदीप 3 रन बनाकर खेल रहे है।
3:10 PM, 19-MAR-2023
जडेजा और अक्षर के हाथों में भारत की कमान
आज हुई खराब शुरुआत के बाद एक बार फिर से जडेजा के हाथों में भारत की कमान है। इस वक्त जडेजा और अक्षर दोनों क्रीज पर मौजूद हैं। जडेजा 13 और अक्षर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर 18 ओवर में 86/6 है।