खेल डेस्क/नई दिल्ली (IND vs AUS: Ponting expressed confidence in Virat saying that he is a champion player and will be back soon) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत इस वक्त तक 2-1 से आगे है और इस सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से खेला जाना है। अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक किसी भी मैच में यादगार पारी नहीं खेल पाए हैं। कोहली अब तक तीनों मैच को मिलाकर सिर्फ 111 रन ही बना पाएं हैं। वहीं पिछली 15 पारियों में कोहली ने 50 का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कोहली के उपर बड़ा बयान दिया है।
- इस वजह से कोहली और अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
- कोहली चैंपियन खिलाड़ी- पोंटिंग
इस वजह से कोहली और अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
तीनों टेस्ट मैच महज तीन दिनों में खत्म हुए हैं क्योंकि निरंतर अंतराल पर दोनों टीमों के बल्लेबाज बिना किसी खास प्रदर्शन के एक के बाद एक आउट होते गए हैं। कोहली की बल्लेबाजी में गिरावट की वजह भारतीय फैन्स को जहां उनका खराब फार्म लग रहा है वहीं पोंटिंग का कुछ और ही मानना है।
पोंटिंग के मुताबिक इस सीरीज में पिच एक बुरे सपने जैसा रहा है और इस लिए किसी भी बल्लेबाजों को इस सीरीज के आधार पर आंकना आसान नहीं होगा। पोंटिंग ने कहा कि “मैं इस सीरीज में किसी की फॉर्म के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि बल्लेबाज के तौर पर यह सीरीज नाइटमेयर रही है। पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच जीतकर बढ़िया वापसी की।”
कोहली चैंपियन खिलाड़ी- पोंटिंग
विराट कोहली के बारे में बोलते हुए पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी है और ऐसे खिलाड़ी अपना रास्ता खुद बनाते हैं। पोंटिंग ने कहा कि यह उनको भी पता है कि वह रन नहीं बना पा रहे जिसकी वजह से वो दुखी भी हैं, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर आपको पता होता है कि आप क्या रह रहे हैं। पोटिंग ने विराट पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे यकिन है कि विराट जल्द ही वापसी करेंगे।
ये भी पढ़ें :- WPL 2023: गुजरात जायंट की लगातार दूसरी हार, दिल्ली ने बेंगलुरु को हराया, दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर