स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (IND vs AUS: Shreyas Iyer & Jasprit Bumrah unlikely to play against Australia) : चार टेस्ट मैचों की सीरीज वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मैच जीतने के बाद भारत दूसरे मैच की तैयारी कर रहा है। भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे। शुक्रवार, 17 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।

  • श्रेयस के पीठ में लगी थी चोट
  • अय्यर ने महीने भर से नहीं खेला है क्रिकेट
  • बुमराह के वनडे खेलने पर शक

श्रेयस के पीठ में लगी थी चोट

श्रेयस अय्यर अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं जिससे दूसरे टेस्ट में उनकी खेलने की संभावना कम हो गई है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जिसके कारण वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। अय्यर ने ट्रेनर एस रजनीकांत के साथ बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपने गहन रिहैब प्रोग्राम के कुछ वीडियो पोस्ट किए थे।

अय्यर ने महीने भर से नहीं खेला है क्रिकेट

अय्यर इस वक्त अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग रूटीन कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अय्यर को पहले कुछ डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए। पिछले एक महीने से श्रेयस ने कोई क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में अय्यर को सीधा 90 ओवर वाली टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए नहीं भेजा जा सकता।

बुमराह के वनडे खेलने पर शक

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरना धीमा रहा है जिसकी वजह से भारतीय टीम प्रबंधन टेस्ट सीरीज के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में बुमराह को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं कर सकती। भारत को बुमराह की जरूरत इस साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और इसी साल के अंत में 50 ओवर वाले वनडे वर्ल्ड कप में होगी। मार्च में शुरू होने वाली आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह के खेलने की संभावना है जहां टीम मैनेजमेंट बुमराह के परफॉर्मेंस पर नजर रखेगी।

ये भी पढ़ें :- Player of the Month: आईसीसी ने शुभमन गिल को बनाया प्लेयर ऑफ द मंथ, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था शतक