India News (इंडिया न्यूज़), IND vs PAK: क्रिकेट का क्रेज लोगों में बहुत है। वहीं बात जब आती है भारत और पाकिस्तान की तो लोगों की ये दिलचस्पी दोगुनी हो जाती है। इस समय विश्व कप 2023 चल रहा है। जरा सोचिए अगर भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाए तो। जी हां इस बार भी ऐसे आसार हैं कि एक बार फिर से दर्शकों को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है। साल 2011 में जब टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में पहुंची थी। उस समय भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। अब समझते हैं कि कैसे भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच होने के आसार ज्यादा हैं।
सबसे पहले भारतीय टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। लगातार 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। फिलहाल लग नहीं रहा है कि भारतीय टीम को टॉप की पॉजिशन से कोई हटा सकता है। इसके पीछे की वजह ये है कि किसी भी टीम के अंक 16 नहीं हो पाएंगे। जान लें कि सेमीफाइनल में नंबर-1 टीम का मुकाबला नंबर-4 पर मौजूद टीम से होने वाला है। जबकि नंबर-2 पर बैठी टीम का सेमीफाइनल मैच नंबर-3 पर रहने वाली टीम के साथ कराया जाएगा। इसलिए यह तय माना जा रहा है कि भारत का सेमीफाइनल मैच नंबर-4 की टीम के साथ होगा।
यहां समझते हैं कि कैसे भारत-पाक के बीच सेमीफाइनल का मैच हो सकता है। सबसे पहली बात कि नंबर-4 पर न्यूजीलैंड की टीम है। जिसके पास आठ अंक है। वहीं पाकिस्तान नंबर-5 पर मौजूद है, जिसके पास भी आठ अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट न्यूजीलैंड से काफी कम है। नंबर-6 पर अफगानिस्तान की टीम 8 अंकों के साथ बनी हुई है। जबकि उन्हें अभी लीग स्टेज के दो बाकी बचे मैच खेलने हैं। अगर अफगानिस्तान अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो फिर पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना ना के बराबर है।
लेकिन अगर अफगानिस्तान दो में एक मैच जीते, या दोनों हार जाए, और न्यूज़ीलैंड की टीम अपनी एकमात्र बचे हुए मैच में श्रीलंका से हार जाए, और पाकिस्तान की टीम अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को मात दे, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। अगर ऐसा हो जाता है तो जरुर पाकिस्तान की टीम नंबर-4 पर ही पहुंचेगी। फिर आपको भारत – पाक के बीच जबरदस्त सेमीफाइनल मैच देखने को मिल सकता है।
Also Read:-
Squad Champions Trophy 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दलित व्यक्ति को…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पीछेनिजामुद्दीन कॉलोनी में बुलडोजर चला…
Lord Shiva in Mahabharat: महाभारत में क्यों शिकारी बन शिव जी को लेनी पड़ गई…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्टेनो टाइपिस्ट की…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Politics: मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक विक्रम…