India News(इंडिया न्यूज), IND vs SL:टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया। इस रोमांचक मैच के 47वें ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। अब यह काम मुश्किल था क्योंकि भारत के हाथ में सिर्फ एक विकेट था।
क्रीज पर मौजूद अर्शदीप सिंह ने खराब शॉट खेलकर मैच को टाई करा दिया। जिसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा नाराज दिखे। मैच के बाद हाथ मिलाते वक्त रोहित शर्मा भी उन्हें घूरते नजर आए। अब दोनों के इस हैंडशेक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रोहित शर्मा का अर्शदीप सिंह के लिए गुस्सा साफ देखा जा सकता है।
पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में टीम इंडिया को 47वें ओवर में जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। दिक्कत यह थी कि भारतीय टीम का आखिरी विकेट बचा हुआ था। अर्शदीप सिंह क्रीज पर थे और टीम के पास यह 1 रन बनाने के लिए 14 गेंदें थीं। लेकिन अर्शदीप के खराब शॉट खेलकर आउट होने के बाद मैच टाई हो गया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा उनसे नाराज दिखे। हाथ मिलाते वक्त रोहित शर्मा उन्हें घूरते नजर आए. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की काफी आलोचना हुई।
दरअसल अर्शदीप सिंह इस मैच में एमएस धोनी की तरह विजयी छक्का लगाकर हीरो बनना चाहते थे। लेकिन उनके साथ ठीक उल्टा हुआ। वैसे श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. यहां से अब दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा।
Paris Olympics में गर्लफ्रेंड ने जीता गोल्ड मेडल, बॉयफ्रेंड ने हजारों की भीड़ के सामने किया प्रपोज
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…
प्राकृतिक सौंदर्य में चार चांद लगाएगा ओपन एयर थिएटर India News (इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार पर्यटन…