भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20) के बीच 3 टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज का आगाज़ 3 जनवरी से होने जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा जहां हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम लंकाई टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट और वनडे सीरीज़ के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क के अलग अलग चैनल्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर हो रही थी. लेकिन अब जबकि सीरीज़ भारतीय सरज़मीं पर खेली जानी है तो सीधे प्रसारण व लाइव स्ट्रीमिंग का प्लेटफॉर्म बदल चुका है.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज़ के मैचो का ऑफिशियल बॉडकास्टर है. इसलिए सीरीज़ के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा वहीं Disney+ Hotstar पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप देख पाएंगे.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम
1. भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी20, मुंबई, 3 जनवरी, 7:00 PM
2. भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी20, पुणे, 5 जनवरी, 7:00 PM
3. भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20, राजकोट, 7 जनवरी, 7:00 PM
भारत की वनडे टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
वनडे सीरीज़ का कार्यक्रम
1. भारत बनाम श्रीलंका, पहला वनडे, गुवाहाटी, 10 जनवरी, 1:30 PM
2. भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा वनडे, कोलकाता, 12 जनवरी, 1:30 PM
3. भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी, 1:30 PM
श्रीलंका की टी20 टीम
भारत टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश ठीकशाना, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीथा, दुनिथ वेल्लालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा