स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली (IND-W vs IRE-W Live: IND won the match by DLS method):भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में भारत ने आयरलैंड को 5 रनों से हराकर सेमी फाइनल की सीट पक्की कर ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 156 रनों का लक्ष्य दिया था, जो DLS नियमों के बाद 60 रन का हो गया था। इसके बावजूद भारत ने यह मैच जीता। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।
भारतीय ओपनर और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रनों के बदौलत भारत ने 20 ओवरों में आयरलैंड को एक अच्छा टोटल चेज करने को दिया है। स्मृति मंधाना ने आज 155 की औसत से 56 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। स्मृति ने अपने इस पारी में 9 चौके और तीन छक्के जड़े। मंधाना 87 के स्कोर पर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट की शिकार बनी।
भारतीय मध्य क्रम आज फेल नजर आया। ओपनर शेफाली और मंधाना को छोड़ किसी भी बल्लेबाजों ने आज अपनी पारी से छाप नहीं छोड़ी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आज धीमा खेलते हुए 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली। हालांकि हरमनप्रीत ने इस 13 रनों की बदौलत T20 में अपने 3000 रन पूरे किए। इसके अलावा ऋचा घोष और दिप्ती शर्मा दोनों शून्य पर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स 12 गेंदों में सिर्फ 19 रनों का योगदान दिया
बारिश की वजह से आयरलैंड को 60 रनों का टारगेट मिला था जिसके जवाब में आयरलैंड 54/2 का स्कोर ही बना सकी। 1 रन को स्कोर पर आयरलैंड के दो विकेट के गिरने के बाद से भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ बनाई और इस मैच को जीतकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS ODI Squad: बीसीसीआई ने वनडे टीम का किया ऐलान, रोहित पहले मैच से बाहर उनकी जगह हार्दिक करेंगे कप्तानी
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…