राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर की देर शाम बुरहानपुर से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी. बुरहानपुर से एक निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को मध्य प्रदेश में यात्रा के बुरहानपुर-खंडवा चरण की व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है.बता दें यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से ठीक 10 दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शेरा को पार्टी के संगठनात्मक उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है कि उन्हें कमलनाथ के निर्देश पर 20-23 नवंबर तक बुरहानपुर और खंडवा में भारत जोड़ो यात्रा की सभी व्यवस्थाओं का प्रभारी बनाया गया है.
इस कदम ने कई लोगों को चौंका दिया है क्योंकि निमाड़ पूर्व पीसीसी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री व दिग्गज कांग्रसी नेता अरुण यादव का गढ़ है. उनका प्रभाव पूरे खड़वा-खरगोन जिलों में फैला हुआ है.गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हे नाथ, यदुवंशियों (यादवों) के प्रति इतनी नफरत क्यों?” बुरहानपुर जिला में दो विधानसभा सीटें हैं लेकिन कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं है.
कांग्रेस की सुमित्रा देवी कास्डेकर ने 2018 में नेपानगर सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के तुरंत बाद उन्होंने भी भाजपा का दामन थाम लिया.सुरेंद्र शेरा कांग्रेस में थे, लेकिन 2018 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत गए. 2018 में जब कमलनाथ सरकार बनी तो उन्होंने उसका समर्थन किया, लेकिन शिवराज सरकार आते ही उन्होंने भाजपा को समर्थन दे दिया.
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Died: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar Leaders On Manmohan Singh: पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह का 92…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: UP के CM योगी आदित्यनाथ ने भारत के पूर्व PM…
India News (इंडिया न्यूज),Veer Bal Diwas 2024: राजस्थान में वीर साहिबजादों के लिए भजनलाल सरकार ने…
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों…