India News (इंडिया न्यूज़), India-Australia: भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच द्विवार्षिक ऑसइनडेक्स (AUSINDEX) समुद्री अभ्यास का पांचवां संस्करण 22-25 अगस्त 23 को सिडनी में आयोजित किया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए भारतीय नौसेना ने कहा बताया कि, आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता ने आरएएन से एचएमएएस चौल्स और एचएमएएस ब्रिस्बेन के साथ अभ्यास में भाग लिया।
आगे कहा कि, इस अभ्यास में जहाजों और उनके अभिन्न हेलीकॉप्टरों के अलावा, अभ्यास में लड़ाकू विमानों और समुद्री गश्ती विमानों की भी भागीदारी देखी गई।
इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने कही ये बात
भारतीय सेना के अधिकारी ने बातचीत में कही ये बात
ये भी पढ़ें –