India News (इंडिया न्यूज), India-Canada Issue: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच विवाद जारी है। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा बंद कर दी थी। जिसे आज (25 अक्टूबर) से शुरु कर दी गई है। इस बात की जानकारी कनाडा के ओटावा में मौजूद भारत के उच्चायोग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
- सुरक्षा स्थिति के रिव्यू के बाद फैसला
- भारत के उच्चायोग ने दी जानकारी
हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी
हाई कमीशन ऑफ इंडिया ने एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि वीजा सेवा कुछ श्रेणियों के लिए शुरु किया गया है। जिसमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल है। साथ ही यह भी कहा गया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वीजा देने पर रोक लगाई गई थी। सुरक्षा स्थिति का रिव्यू करने के बाद आज इसे फिर से शुरु किया जा रहा है। यह फैसला 26 अक्टूबर (गुरुवार) से लागू होगा।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब हो की इसी साल जून में सरे शहर के एक गुरुद्वारे में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘इस हत्या में भारत का हाथ था।’ इसके बाद सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो संसद में आए और भारत पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया।
इसके साथ ही भारत के शीर्ष राजनयिक को भी देश छोड़ने को कहा गया था। भारत ने ट्रूडो के दावे को खारिज कर दिया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने को कह दिया गया था। यहीं से भारत और कनाडा के रिश्तों में कड़वाहट शुरू हुई।
Also Read:
- Ram Mandir: इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, पीएम मोदी होंगे शामिल
- Rahul Gandhi Satya Pal Malik Interview: राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक का लिया इंटरव्यू, इन मुद्दों पर किया सवाल
- Modi Cabinet: दिवाली से पहले किसानों को मिला तोहफा, मोदी सरकार का अहम फैसला
- Israel-Hamas War: हमास को लेकर तुर्की की हमदर्दी, राष्ट्रपित तैय्यप एर्दोगन ने हमास को आतंकी संगठन मानने से किया इंकार