Top News

Popular Global Leaders: दुनिया में भारत का बोलबाला, फिर से PM मोदी बनें मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर

India News  (इंडिया न्यूज), Popular Global Leaders: एक बार फिर से दुनियाभर में भारत का बोलबाला हो रहा है। दरअसल मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल ने एक सर्वे किया था। इस सर्वे में पीएम मोदी दुनिया के बड़े- बड़े देशों के प्रधाममंत्री और राष्टप्रति को पछाड़ते हुए मोस्ट पॉपुलर लीडर बन गए हैं। बता दें कि हमारे देश के पीएम मोदी को 76 फीसदी रेटिंग प्राप्त हुई है। यह रेटिंग दुनिया के किसी भी दूसरे लीडर्स से बहुत ज्यादा है। इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट। इन्हें पीएम मोदी से 12% कम वोट मिले हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें नंबर पर बने रहें। बाइडन को केनव  40% रेटिंग आएं।

डिसएप्रूवल रेटिंग भी सबसे कम

इस डेटा को 6 से 12 सितंबर (2023) के बीच इकट्ठा किया गया था। जारी आंकडो़ के अनुसार पीएम मोदी की डिसएप्रूवल रेटिंग भी दुनिया में सबसे कम सिर्फ 18% रही। इसके साथ ही इस लिस्ट के टॉप 10 लीडर्स में कनाडा के जस्टिन टुडू को सबसे ज्यादा लोगों ने नापसंद किया रेटिंग 58% रही। डिसएप्रूवल रेटिंग के तहत पता चलता है  लोग किस नेता को इनकार या नापसंद कर रहे हैं।

बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म है जिसने दुनियाभर के 22 नेताओं पर सर्वे किया था। इस सर्वे में साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट यू सोक-यूल और चेक गणराज्य के प्रेसिडेंट पेट्र पावेल की अप्रूवल रेटिंग सबसे कम, केवल 20 % ही मिले हैं।

PM मोदी लगातार टॉप पर

बता दें कि इस तरह के सर्वे कई बार कंडक्ट करवाए गए हैं। जिसमें पीएम मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। जान लें कि देश के प्रधानमंत्री हाल ही में दुनिया के कई देशों में गए हैं   दौरा के लिए। इस दौरे में उन्हें ग्लोबल लीडर्स के बीच उन्हें काफी सम्मान दिया गया है।

हाल ही में भारत ने जीG20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। इस कारण भी पीएम मोदी के नेतृत्व और भारत की सराहना हो रही है।

Also Read:- 

Reepu kumari

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago