India News Manch 2023: इंडिया न्यूज़ हर साल की तरह इस साल भी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजित किया है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। इसकी शुरुआत आज यानि 13 दिसंबर से हो रही है जो कि 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। मंच पर देश के कई दिग्गज हस्तियों के साथ तीखे-मीठे सवालों के साथ रूबरू होने जा रहे हैं। इंडिया न्यूज मंच पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी की खुलकर तारिफ की।
पीएम मोदी लोकप्रिय नेता है और बारात दूल्हे पर चलती है। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि बिना दूल्हे के बारात नहीं चलती। बीजेपी के पास अच्छा दुल्हा और घोड़ी भी है। विपक्ष के पास दुल्हा है पर उसका ऐलान नहीं करते। उन्होंने दुल्हे के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के पास कई दुल्हे हैं। आगामी चुनाव में एक फेस दिए बिना बीजेपी को हराना मुश्किल है।
उन्होंने पीएम मोदी को लीडर बताया। उन्होंने बीजेपी की जीत का श्रय पीएम मोदी को दिया। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जिसके अंदर जन समर्थन की भावना होती है वो ही बड़े फैसले कर सकता है।
उन्होंने कहा कि देश के हर प्रधानमंत्री की आलोचना करने का अधिकार है, और उनकी आलोचना होनी चाहिए, लेकिन उनसे नफरत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता को लगता है कि विपक्ष मोदी से नफरत करता है, ऐसा नहीं लगना चाहिए।
आईने दिखाने वाले सवालों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जबाव देते हुए कहा कि राजनीति में होने का ये मतलब नही होता हमेशा झूठ ही बोला जाय। यह आज की राजनीति में एक विडम्बना है। उन्होंने कहा पूर्व की राजनीति कुछ और थी, अब ऐशो आराम की राजनीति हो गई है।
उन्होंने कहा जब देश के आगे बढ़ने की बात आती है तो पीएम का समर्थन करना चाहिए, उन्होंने 370 हटाने का फैसला लिया देश के लिए उनका समर्थन करना चाहिए था।
सनातन पर किए सवालों पर आचार्य बोले कि सनातन पर किसी का एकाधिकार नहीं है। जो सत्य है यही सनातन है। और आगे की सवालों पर जबाव देते हुए स्टालिन को लेकर आचार्य ने कहा कि डेंगु, मलेरिया और कोड को परिभाषित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा इसका शार्ट ही DMK है। इसीलिए आज DMK की ये स्थिति हुई। मगर सत्य कहना सनातन का रूप है।
कांग्रेस के भविष्य की सवालों पर आचार्य ने कहा कि मैं बार-बार पार्टी के आलाकमानों से यह जिक्र करता हूं कि पार्टी के पूराने चेहरों को बदला जाय तो हम चुनाव जीत सकते हैं। और उन्होंने कहा मेरी पार्टी से एक और निवेदन रहता है कि राम के खिलाफ मत जाओ। और मेरी पार्टी से जातियों के बंटवारे पर जिक्र होते रहती है। इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस को राजनीति की रोटी सेंकने से छुटकारा पाने पर ही पार्टी का उत्थान होगा।
Justin Trudeau:भारत को धमकी देने वाले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय डोनाल्ड…
Rules regarding CM Residence: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि…
हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत…
India News (इंडिया न्यूज़)Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में आठ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आसाराम को…
Man father of 87 kids: अमेरिका का एक शख्स 1-2 नहीं बल्कि 87 बच्चों का…
उधर अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हो रहा है है खूनी खेला, इधर तालिबान के साथ मिलकर…