होम / India News Munch: पीयूष गोयल ने बताया, चीन में बढ़ रहे कोविड से बचने के लिए भारत कितना तैयार ?

India News Munch: पीयूष गोयल ने बताया, चीन में बढ़ रहे कोविड से बचने के लिए भारत कितना तैयार ?

Gaurav Kumar • LAST UPDATED : December 24, 2022, 3:13 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, piyush goyal in india news manch):  इंडिया न्यूज़ महामंच के दूसरे दिन, उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल ने चीन और अन्य देशों में बढ़ रही कोविड की गंभीर स्थिति के बात करते हुए भारत में इस निपटने के लिए चल रही तैयारीयों का जीक्र किया।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री पॉजिटिव एप्रोच के साथ काम कर रहे है। उन्होंने कहा की वैसे तो, भारत में बनी वैक्सीन बहुत तकतवर है, वह कई प्रकार के वायरस के वेरिएंट को संभाल लेती है, लेकिन एहतियात के तौर पर भारत सरकार ने सभी राज्यों के साथ मिल कर लगातार स्थितियों को मॉनिटर कर रही है और इस पर नजर बनाए हुए है।

 

क्रिसमस और नए साल का उत्साह फीका न पड़े इसलिए पीयूष गोयल ने कहा की जिन लोगों ने अभी तक कोरोना की बूस्टर डोज नहीं ली है, वो तुरंत लगवा लें।

अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स और यात्रियों पर जो भी फैसला होगा वो डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स के सुझाव पर लिया जाएगा। उन्होंने इंडिया न्यूज़ के मंच से लोगों से अपील करते हुए कहा की आप लोग वापस से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर को अपनाए।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.