Top News

India Q3 GDP: कम हुई अर्थव्यव्स्था की रफ्तार, तीसरी तिमाही में देश की जीडीपी 4.4% पर आई

बिजनेस डेस्क/नई दिल्ली (India Q3 GDP: According to data GDP is 4.4% and GVA is 4.6%) : राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तीमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 के सकल घरेलू  उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जारी आंकड़ों के अनुसार, 2022-23 की Q3 की विकास दर जुलाई-सितंबर में 6.3 प्रतिशत से घटकर 4.4 प्रतिशत हो गई है।

  • क्यों गिरी जीडीपी ?
  • क्या है जीवीए और जीडीपी में अंतर

क्यों गिरी जीडीपी ?

जारी आंकड़ो के अनुसार देश की अर्थव्यव्स्था के गिरने का मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का खराब प्रदर्शन करना है। इसके अलावा उच्च मुद्रास्फीति, कमजोर मांग, ग्लोबल चुनौतियां, वैश्विक मंदी के खतरे को भी कारण बताया जा रहा है। एनएसओ ने यह भी अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष तक भारत की जीडीपी 7% तक रही सकती है। जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही के बाद से यह सबसे धीमा है।

दिसंबर 2022 की तिमाही में सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) की वृद्धि 4.6% रही, जो बताता है कि कुल सकल घरेलू उत्पाद की तुलना में शुद्ध करों का उत्पादन तेजी से बढ़ा है। मिंट अखबार से प्रभुदास लीलाधर पीएमएस में क्वांट मैक्रो स्ट्रैटेजिस्ट रितिका छाबड़ा ने कहा, “Q3 जीडीपी विकास दर 4.4% पर अपेक्षित लाइनों पर है। विकास की गति में कमी अनुकूल आधार प्रभाव के लुप्त होने, उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के कारण दबी हुई मांग में कमी और विनिर्माण क्षेत्रों में संकुचन के कारण है।”

क्या है जीवीए और जीडीपी में अंतर

जीडीपी उन उत्पादों और सेवाओं के कुल मूल्य को मापता है जो देश निर्मित या वितरित करता है, जीवीए उत्पाद के मूल्य को बढ़ाने के लिए उसके मूल्य में वृद्धि को मापता है।

जीडीपी उपभोक्ताओं के दृष्टिकोण या मांग के नजरिए से दर्शाता है, जबकि जीवीए उत्पादकों के नजरिए या आपूर्ति पक्ष से आर्थिक गतिविधि की स्थिति को दर्शाता है।

जीवीए हर सेक्टर का ब्रेकडाउन प्रदान करता है, नीति निर्माताओं को यह तय करने में मदद करता है कि किन क्षेत्रों को प्रोत्साहन या प्रोत्साहन की आवश्यकता है। लेकिन देशव्यापी विश्लेषण और विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं की आय की तुलना के लिए जीडीपी का उपयोग किया जाता है।

ये भी पढ़ें :- Business Learning: जानिए क्या होता फाइनेंशियल ईयर (FY) और एसेसमेंट ईयर (AY) और दोनों में क्या है अंतर ?

Gaurav Kumar

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

5 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

5 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

5 hours ago