बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (From a net importer of coal, India is moving towards becoming a net exporter of coal: Coal Minister): केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने देश में कोयला उत्पादन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी है। प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भारत ने बिते वित्त वर्ष 2022-23 में कोयले के उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की है। कोयला मंत्री ने कहा कि देश में पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में बिते वित्त वर्ष 2022-23 में कोयले के उत्पादन में लगभग 15% की बढ़ोतरी हुई है।

  • 892 मिलियन टन से ज्यादा हुआ उत्पादन
  • कोयला मंत्री ने की कोल इंडिया की तारीफ
  • 2024-25 तक भारत करेगा कोयले का निर्यात- जोशी

892 मिलियन टन से ज्यादा हुआ उत्पादन

कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि भारत ने 2022-23 में अपने कोयला उत्पादन में 892.21 मिलियन टन (एमटी) की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि देश का कुल कोयला उत्पादन 2021-22 के वित्तीय वर्ष में उत्पादित 778.21 मीट्रिक टन से 14.65 प्रतिशत अधिक है।

जोशी ने कहा “कोयला क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं रिकॉर्ड वृद्धि के लिए सभी कोयला योद्धाओं और हितधारकों को बधाई देता हूं। कड़े लक्ष्यों के बावजूद, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL), कैप्टिव और वाणिज्यिक खानों के साथ FY23 में 892 मीट्रिक टन से अधिक कोयले का उत्पादन किया है,”

कोयला मंत्री ने की कोल इंडिया की तारीफ

कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि CIL ने वित्त वर्ष 23 के अपने वित्तीय लक्ष्य को पार कर जबरदस्त काम किया है। मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में 622.63 मीट्रिक टन की तुलना में कोल इंडिया ने 703.20 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया है जो 2021-22 की तुलना में 12.94% अधिक है।

इसके अलावा SCCL ने एक साल पहले के 65.02 एमटी के मुकाबले 67.14 एमटी का उत्पादन किया जो 3.25% अधिक है। कैप्टिव और वाणिज्यिक खान उत्पादकों ने भी पिछले वित्तीय वर्ष में 90.56 मीट्रिक टन से 34.59% अधिक 121.88 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया है।

2024-25 तक भारत करेगा कोयले का निर्यात- जोशी

हाल ही में कोयला मंत्री जोशी ने कहा कि भारत के पास पर्याप्त कोयला भंडार है और देश का लक्ष्य 2024-25 तक कोयले का निर्यात शुरू करना है। उन्होंने कहा कि कोयले के शुद्ध आयातक से भारत कोयले का शुद्ध निर्यातक बनने की ओर बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें :- मार्च में तीन महीनों की उच्च स्तर पर पहुंची देश की बेरोजगारी दर, सीएमआई ने जारी किया लेटेस्ट डेटा