इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : खबर ऐसी है कि लगभग 13 सालों बाद भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है। आपको बता दें, अगले साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किया जाना है और आईसीसी की ओर से आयोजित इस बड़े टूनामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा ले सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्टेट एसोसिएशन के साथ एनुअल जनरल मीटिंग से पहले एक लेटर शेयर किया है जिसमें अगले साल के बड़े इवेंट्स को लिस्ट किया गया है।
इस लेटर में एशिया कप का नाम भी शामिल है जिसका आयोजन पाकिस्तान में होना है। खबर तो ऐसी है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए भारतीय सरकार की अनुमति ली जानी सबसे अधिक महत्वपूर्ण होगी। आपको बता दें, भारत ने आखिरी बार 2006 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस द्विपक्षीय सीरीज के बाद 2008 में हुए एशिया कप में भारतीय टीम आखिरी बार पाकिस्तान में खेलते हुए नजर आए थी। लगभग 13 सालों से भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है लेकिन अब वर्षों बाद भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने की उम्मीद है।
बीसीसीआई है राजी
बीसीसीआई के अधिकारी ये बात दोहरा रहे हैं कि उन्हें भारत सरकार से अनुमति मिली तो भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल में प्रेसिडेंट की भूमिका भी निभा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए पाकिस्तान में हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम को भेजना एक बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान में होने वाला एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। जो आखिरी बार ये टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में 2018 में खेला गया था।