India News ( इंडिया न्यूज़ ) India-US: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्द ही अमेरिका के दौरे पर रहने वाले हैं। इससे ठीक एक दिन पहले अमेरिका सांसद ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर चीन को मिर्ची लगने वाली है। बता दें अमेरिका सांसद स्पीकर ने कहा है कि चीन हमारे लिए एक दुश्मन है। अमेरिकन सांसद ने कहा हमारे देश में अब जल्द ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं जिसके लिए अमेरिका में जोर शोर से तैयारियां चल रही है। बता दें कि इस दौरे में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन भी शामिल होंगे और वह अपने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।

21 जून से होगा दौरा शुरू

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। द संडे गार्जियन के रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी जो बाइडेन के साथ ठोस मुद्दों पर बात करेंगे। हाल में जापान के हिरोशिमा में संपन्न हुए जी 7 की बैठक में शामिल देशों के प्रमुखों ने चीन के मल्टी मिलियन डॉलर के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का मुकाबला करने के लिए जोर लगाया था। द संडे गार्जियन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जी7 का नेतृत्व खुद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन कर रहे हैं, इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को लेकर किए गए प्लानिंग के बारे में जानने के लिए इच्छुक होगें।

चीन की भारत के खिलाफ चाल

चीन हमेशा से इस फिराक में रहता है कि वो भारत को किस तरीके से घेर सके। इसके लिए वह बेल्ट एंड रोड प्रॉजेक्ट के तहत दुनियाभर के गरीब देशों को अपनी तरफ से कर्ज देकर जाल में फंसा रहा है। इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान शामिल हैं। इसके अलावा चीन ने श्रीलंका को भी कर्ज देकर उसके पोर्ट पर कब्जा कर लिया है, जिससे वो भारत के कोस्टल एरिया के और भी ज्यादा करीब आ गया है।