Top News

Indian Air Force: इजरायल-हमास युद्ध के बीच वायुसेना चीफ ने बताया भारत की सुरक्षा का हाल, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज), Indian Air Force: किसी भी देश की सुरक्षा के लिए उसकी सेना का मजबूत होना बेहद जरुरी है। हमारे देश में 91वां भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में शक्ति प्रदर्शन की जा रही है। इसी बीच गुवाहाटी में एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल एसपी धरकड़ल ने इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध को लेकर अपना बयान दिया है। साथ ही भारत की हवाई सुरक्षा को लेकर लोगों से जानकारी साक्षा की है।

  • देश में मनाया जा रहा 91वां भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस
  • भारतीय सैनिक हर तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार

इस युद्ध से काफी कुछ सीखा

उन्होंने कहा कि हमें इजरायल और हमास के बीच हो रहे युदध से काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने बताया कि भारत की वायुसेना ने लगातार इजरायल और हमास युद्ध पर अपनी नजर रखी है। हमें मालूम है कि इजरायल पर किस तरीके से हमला किया गया। वहीं उन्होंने भारत के बारे में बताते हुए कहा कि भारत की हवाई सुरक्षा ज्यादा मजबूत है।

यहां के सैनिक हर तरह की परेशानियों और खतरे से निपटने के लिए हमेशा पूरी तरीके से तैयार रहतें हैं। हमारे देश की सीमा पांच देशों से लगती है। इसकी लंबाई इजरायल के मुकाबले काफी लंबी है। साथ ही कई सीमाओं के जरीए हथियारों और ड्रग्स की स्मगलिंग की भी कोशिश की जाती है। लेकिन भारतीय वायुसेना की कड़ी नजर की वजह से इनकी कोशिशें सफल नहीं हो पाती है।

भारत की सीमाएं (Indian Air Force)

उन्होंने बताया कि भारत में पाकिस्तान, पीओके, म्यामांर की ओर से ड्रोन के जरिए हथियार भेजे जाते हैं। लेकिन हमारे वायुसेना के जवान आमतौर पर इन ड्रोन्स मार गिरा देते हैं। इनमें से अधिकतर हथियार चीन में बनाए जाते हैं। जिसे चीन की मदद से पांचो सीमाओं के जरिए भारत भेजने की कोशिश की जाती है। साथ ही धरकड़ ने बताया कि हमारे देश की सीमाएं लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई से घने जंगलों और रेगिस्तानी इलाकों में है।

जिसके कारण सुरक्षा करना भारतीय वायुसेना के लिए और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है। लेकिन हमारी सेना इन सारी कठिनाइयों और चुनौतियों के लिए पूरी तरीके से तैयार है। साथ ही अब हम सीमाओं पर अत्याधुनिक हथियार, तकनीक और यंत्र लगा रहें है। जिससे की किसी भी तरीके से घुसपैठी हमारे देश के भीतर दाखिल नहीं हो पाएंगे। इस दौरान उन्होंने इजरायल में हुए पैराग्लाइडर घुसपैठ की ओर इशारा किया।

भारतीय रडार सिस्टम

धरकड़ ने भारतीय वायुसेना के बारे में गहराई से चर्चा करते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना के पूर्वी कमांड के दो हिस्से हैं। जिसका अपना कंट्रोल और कमांड सिस्टम है। यह दोनों कमांड बेहद अत्याधुनिक और ताकतवर बेस में आता है। साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वी कमांड के अंदर आने वाली सारी सीमाओं पर रडार सिस्टम लगे हैं। जिसकी वजह से कोई भी घुसपैठ छिप कर नहीं रह सकता है। साथ ही धरकरन ने फाइटर जेट्स की संख्या को भी बढ़ाने की बात कही है। बता दें कि इस अवसर पर सारंग हेलिकॉप्टर, एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर, डॉर्नियर एयरक्राफ्ट, चिनूक के साथ-साथ सुखोई सू-30 और राफेल ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

अब रामायण और महाभारत पढ़ेंगे मुसलमान ? PM Modi ने कुवैत पहुंच ऐसा क्या किया सदमे में आया पाकिस्तान…गाने लगा भारतीय पीएम की गुणगान

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…

12 seconds ago

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह का हमला,मुख्यमंत्री नीतीश की यात्रा को बताया “चुनावी पर्यटन”

एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…

11 minutes ago

खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…

E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…

17 minutes ago

जान बचाने वाली इस चीज ने आसमान में मचाई तबाही, मंजर देख कांप गए लोग..वीडियो हुआ वायरल

Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…

23 minutes ago