India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indian American doctor Arrested : भारतीय अमेरिकी मूल के एक डॉक्टर को फ्लाइट में युवती के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गाय है। बता दें आरोपी डॉक्टर का नाम सुदीप्ता मोहंती है। 33 वर्षीय सुदीप्ता मोहंती पर आरोप है कि उन्होंने फ्लाइट में अपनी बगल में बैठी बच्ची के सामने ‘मास्टरबेट’ करना शुरू कर दिया। यह मा–मला मई 2022 का होनोलूलू से बॉस्टन जा रहे प्लेन में हुई लेकिन इसकी जानकारी अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने 11 अगस्त को दी।उड़ान के आधे रास्ते में नाबालिग को देखते ही मोहंती ‘अश्लील हरकतें’ करने लगा। इसके बाद नाबालिग एक अलग पंक्ति में खाली सीट पर चली गई। फिर उसने बोस्टन पहुंचने के बाद परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया। फिर उन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों सूचित किया था।

कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा

भारतीय मूल के एक अन्य व्यक्ति को फर्जी पहचान पत्र रखने और बिना लाइसेंस के धन हस्तांतरण कारोबार चलाने का दोषी ठहराया गया है। उसे करीब चार साल की सजा सुनाई गई है। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया कि इंडियाना के प्लेनफील्ड के विमलकुमार त्रिवेदी (41 वर्षीय) को 46 महीने की संघीय जेल की सजा सुनाई गई। वहीं एक साल तक की निगरानी में रिहाई और 5,000 अमेरिकी डॉलर तक के जुर्माने का प्रावधान है।

ये भी पढ़े- Typhoon Khanun In Russia: रूस के कुछ हिस्सों में तूफान ने मचाई तबाही, सरकार ने दिए ये निर्देश