इंडिया न्यूज़: (Oscar Awards 2023 RRR) भारत की फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में इतिहास रच डाला है। बता दें कि भारत ने दो अलग कैटिगरी में ऑस्कर जीता है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड जीतकर हर हिंदुस्तानी को फक्र महसूस कराया। अब जश्न के माहौल के बीच ‘आरआरआर’ टीम का ऑस्कर सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस काफी अपसेट हो रहें हैं। इस वायरल वीडियो में आरआरआर की टीम का अपमान होते बताया है।
आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान के इस वीडियो में वो मोमेंट कैप्चर है, जब स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में जीतने का ऐलान हुआ था। जैसे ही ‘आरआरआर’ का नाम अनाउंस होता है, पूरी टीम खुशी से चीखने लगती है। जोर-जोर से हूटिंग होती है। वीडियो में एसएस राजामौली, उनकी पत्नी और रामचरण की पत्नी उपासना नज़र आ रहें हैं।
इस सेलिब्रेशन के बीच लोगों ने नोटिस किया कि डॉलबी थियेटर में आरआरआर की टीम सबसे आखिर की सीटों पर बैठी हुई थी। आरआरआर की टीम को बैक सीट्स पर बैठे देख इंडियन ऑडियंस अपसेट हो गई है। यूज़र्स ने इसे अपमान बताया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस काफी नाराज़ दिखाई दिए। फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘आरआरआर की टीम एग्जिट के पास बैठी हुई है।’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘ये अपमान है, क्यों आरआरआर की टीम सबसे पीछे बैठी हुई है।’ किसी यूज़र ने लिखा ‘जब आप जानते हो ये लोग जीतने वाले हैं, तो कैसे इन्हें सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा सकते हो?’
हालांकि राजामौली का नाम नॉमिनेशन में नहीं था। उसमें म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी और लिरिसिस्ट चंद्रबोस का नाम शामिल था। वो दोनों स्टेज के करीब बैठे थे। ताकि जब उनका नाम अनाउंस हो, तब वो स्टेज पर तुरंत पहुंच सकें।
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…