इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने हमले तेज होते देख भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास ने एक बयान जारी कर भारतीय नागरिकों से यूक्रेन की यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया है।

दूतावास की ओर से कहा गया, ‘बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल में खराब होते हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है. फिलहाल यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।’

रूस -यूक्रेन में छिड़ा भयंकर घमासान

ज्ञात हो, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है। रूस ने लगभग दो सप्ताह पहले क्रीमिया में हुए एक भीषण विस्फोट के जवाब में यूक्रेन के विभिन्न शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए हैं।

भारतीय दूतावास जारी कर चुका है पहले भी एडवाइजरी

ज्ञात हो, भारत की ताजा एडवाइजरी इस साल की शुरुआत की याद दिलाती है, जब यूक्रेन में पहली बार युद्ध छिड़ने के कारण प्रति घंटा सलाह जारी की जा रही थी, जहां हजारों भारतीय, मुख्य रूप से छात्र फंसे हुए थे। आपको बता दें, मार्च में यूक्रेन के खारकीव शहर में एक भारतीय छात्र की मौत गोलीबारी में हो गई थी। एक अन्य भारतीय नागरिक जिसे यूक्रेन की राजधानी कीव में तीन गोलियां लगी थीं, भारतीय छात्रों को पोलैंड के रास्ते यूक्रेन से बाहर निकाला गया था।

मार्शल लॉ लगने के बाद दी सलाह

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने यह सलाह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ घोषित करने के कुछ घंटे बाद दी। रूसी कानूनों के अनुसार, मार्शल लॉ में सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगाने, यात्रा प्रतिबंध, कर्फ्यू लगाने और अन्य प्रतिबंधों के बीच सेंसरशिप लगाई जा सकती है।

विदेश मंत्रालय का बयान

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘हम दोहराते हैं कि शत्रुता को बढ़ाना किसी के हित में नहीं है. हम शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और बातचीत के रास्ते पर लौटने का आग्रह करते हैं। भारत तनाव कम करने के उद्देश्य से ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है।’