India News ( इंडिया न्यूज़ ) Indian-Origin In UK: अंग्रेजों के देश ब्रिटेन में भारतीय छात्रा सहित लोगों की चाकू मारकर हत्‍या कर दी गई, वहां पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। जिन 3 लोगों की हत्या की गई, उनकी पहचान छात्रा ग्रेस ओमाली कुमार (Grace O’Malley-Kumar), उसकी दोस्त बरनबी और विद्यालय की केयर टेकर कोट्स के रूप में हुई है। तीनों को एक शख्स ने नॉटिंघम की सड़क पर चाकू से मारा। घटना ब्रिटेन (यूनाइटेड किंगडम) के नॉटिंघम में 13 जून, मंगलवार की है जहां वालडो अमिस्साओ मेंडेस कालॉकेन नामक शख्‍स ने उन पर हमला किया था। पुलिस ने उसे आज, 17 जून शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस ने की छानबीन

नॉटिंघमशायर पुलिस ने कहा कि नाबालिग के पिता संजय कुमार को सुबह करीब 4 बजे इल्केस्टन रोड पर बुलाया गया, जहां कुमार और वेबर सड़क पर मृत पाए गए। इसके बाद अधिकारियों को मिल्टन स्ट्रीट की एक अन्य घटना के बारे में बताया गया जहां एक वैन ने तीन लोगों को रौंदने का प्रयास किया था फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मगडाला रोड में भी एक शख्स की लाश मिली है। पुलिस ने हत्या के संदेह में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और वह पुलिस हिरासत में है।

नॉटिंघम में सड़क पर किया था चाकू से हमला

स्थानीय मीडिया ने बताया कि वालडो मेंडेस के पास दो देशों पुर्तगाल और गिनी-बिसाऊ की नागरिकता है। वालडो के ऊपर हत्या के साथ-साथ हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज हुआ है। उस पर आरोप है कि उसने चोरी किए गए वैन से 3 पैदल यात्री वायने बिरकेट, मार्किन गवरोंस्की और शारोन मिलर को कुचलने की कोशिश की थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वालडो साल 2007 में अपने परिवार के साथ इंग्लैंड आया था; और यहीं रहने लगा।