न्यूयार्क, अमेरिका। भारतीय मूल की अमेरिकी लीडर निक्की हेली(nikki haley) 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो सकती हैं। हेली ने इस बात के संकेत अमेरिकी चैनल फोक्स न्यूज पर साक्षात्कार के दौरान दिए हैं। रिपब्लिकन लीडर निक्की हेली ने साक्षात्कार के दौरान कहा ‘ वह अमेरिका को नई दिशा देने के लिए नए लीडर तौर पर सामने आ सकती हैं। हेली ने कहा कि मुझे नही लगता कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होंगे।
हेली ने आगे की बातचीत में कहा कि जब आप अपने आप को राष्ट्रपति चुनाव के रेस में देखना चाहते हैं तो आपको दो चीजों देखना अवश्य चाहिए। पहला, वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए लीडर की संभावनाएं है या नहीं। दूसरा, क्या मैं वो व्यक्ति हूं जो अपने देश को नए दिशा में ले जा सकता हूं। हेली ने अमेरिका की वर्तमान स्थिति का जिक्र कहा कि आप देश में बढ़ती मंहगाई को देख सकते हैं। अर्थव्यवस्था लगातार लुढ़कती जा रही है। लघु उद्योग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, और ऐसे तमाम विषय हैं जहां मौजूदा अमेरिकी सरकार विफल होती नजर आ रही है। ऐसे में हमे देश को नई दिशा देने के लिए नए लीडर की जरूरत है, और मुझे लगता है कि मै वह लीडर बनने के लिए तैयार हो चुकी हूं।
हेली ने साक्षात्कार के दौरान अपने पिछली जिम्मेदारी का जिक्र कर कहा कि इससे पहले मैने गर्वनर के तौर पर काम किया। हेली ने कहा कि वह ऐसे राज्य का गवर्नर बनी जो वक्त पीड़ा से गुजर रहा था, लेकिन कुछ वक्तों के बाद मैने उसे बेस्ट राज्य की लिस्ट में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जब वह यूनाइटेड नेशन की एंबेसडर बनी तब उन्होंने देश को सम्मान दिलाने का काम किया।
भारतीय मूल की अमेरिकी लीडर निक्की हेली पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान लुइसियाना स्टेट की गर्वनर रही। इससे अलावा हेली 2017-18 तक यूनाइटेड नेशन में अमेरिकी एंबेसडर के तौर पर कार्यरत थी। साल 2018 में उन्होंने ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया। हेली रिपब्लिन पार्टी की दूसरी नेता हैं जो भारतीय मूल से ताल्लूक रखती है। हेली के अलावा बॉबी जिंदल रिपब्लिपन पार्टी के भारतीय मूल के लीडर हैं। हेली ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी को अब नए लीडरशिप की जरुरत है। मुझे लगता है बाइडेेन प्रशासन को दूसरे कार्यकाल का मौका नहीं मिलेगा। 2024 के प्रेसिडेंसियल चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को जनता दोबारा से चुनेगी।
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…