मनोहर प्रसाद केसरी, स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट, इंडिया न्यूज| Vande Bharat train : भारतीय रेलवे पश्चिम मध्य रेलवे के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर (यूपी और डीएन लाइन) खंड पर वंदे भारत ट्रेन सेट का परीक्षण कर रहा है।
अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) की टीम एक नई डिजाइन और 180 किमी/घंटा की अधिकतम परीक्षण गति तक बोगियों के साथ ट्रेन सेट के 16 डिब्बों के प्रोटोटाइप रेक का विस्तृत परीक्षण का आयोजन कर रही हैं।
आज 26 अगस्त 2022 को कोटा संभाग में छह परीक्षण किए गए।
1. कोटा और वराणा के बीच पहला परीक्षण,
2. दूसरा परीक्षण वाराणा और कोटा अप लाइन के बीच
3. कुर्ला से कोटा नॉन-रिकॉर्डिंग।
4. तीसरा ट्रायल कुर्लास और रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन, रामगंज मंडी से कुर्लास नॉन-रिकॉर्डिंग।|
5. डीएन लाइन पर कुर्ला और रामगंज मंडी के बीच चौथा और पांचवां परीक्षण, ऊपर के रूप में, 170 और 180 किमी प्रति घंटे की गति से
6. रामगंज मंडी और लाबान डाउन लाइन के बीच छठा परीक्षण, 180 किमी प्रति घंटे
सभी परीक्षण संतोषजनक हैं और अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुभवी अधिकारियों की देखरेख में किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : ब्रेन डेड घोषित हुए 16 महीने के बच्चे ने बचाई 2 से ज्यादा जानें, मासूम रिशांत के परिजनों ने किया अपने जिगर के टुकड़े का अंगदान
ये भी पढ़ें : ‘सर तन से जुदा’ नारे वाली वीडियो पोस्ट करने वाला इनफ्लुएंसर कशफ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट डेथ केस : हत्या की धारा दर्ज, पीए सुधीर व सुखविंदर पर 302
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube