इंडिया न्यूज़: (India’s Best Dancer 3) छोटो पर्दे के सोनी चैनल पर आने वाला डांसिंग रिएलिटी शो “इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3″ आज यानी शनिवार रात 8 बजे से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है। ये शो 8 अप्रैल से हर शनिवार और रविवार ऑन एयर होगा । इस शो ने सोनी चैनल पे ही आने वाला वाला सिंगिंग रिएलिटी शो ” इंडियन आइडल” को रिप्लेस किया है।
मलाइका की जगह सोनाली बेंद्रे होगी जज
बता दें इस सीजन शो में कुछ बदलाव किया गया है। जैसे कि पिछले साल इस शो में जज के तौर पर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शामिल थी। लेकिन इस सीजन उनकी जगह सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ ये डांस रिएलिटी शो को जज करेंगी, तो मशहूर टीवी एक्टर जय भानुशाली इस शो को होस्ट करेंगे।
इंडियाज बेस्ट डांसर 3 प्रोमो ट्रेलर
बता दें, आप इस शो को सोनी टीवी के साथ-साथ जियो टीवी और ऑनलाइन ओटीटी ऐप सोनी लिव पर भी देख सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन देखने के लिए आपको पेड सब्सक्राइबर लेना होगा।
Also Read: पद्मश्री मिलने पर पोस्ट लिख बेटी राशा ने दी रवीना टंडन को बधाई, बोलीं- मां ये आपकी जीत है