इंडिया न्यूज, New York News। PM Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की 41 प्रतिशत की रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर हैं।
रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर रहे, जिन्हें 63 प्रतिशत लोगों ने वोट किया। वहीं, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस रहे, जिन्हें 58 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। यह सर्वे इस साल 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच किया गया था।
द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, भारत में कोरोना की दूसरी लहर (मई 2021) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग (लोकप्रियता में गिरावट) पीक पर थी। तब कोरोना के कारण अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी ने देश को बुरी तरह से प्रभावित किया था। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस मुश्किल हालात से जल्द ही निजात पा लिया।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग मई 2020 में सबसे ज्यादा 84 प्रतिशत पर थी। तब भारत कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा था। इसी साल जून में जारी हुई अप्रूवल रेटिंग की तुलना में इस बार प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग बेहतर हुई है।
जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत थी। मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई है। करीब 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है।
द मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग 7 दिनों के मूविंग एवरेज के आधार पर निकालती है। इस कैलकुलेशन में 1 से 3 प्रतिशत तक का प्लस-माइनस मार्जिन होता है। यानी अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग में 1 से 3 प्रतिशत तक की कमी या वृद्धि हो सकती है। इस आंकड़े को तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में करीब 2126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू किया था।
ये भी पढ़े : गोवा पुलिस का दावा : हाथ लगे अहम सबूत, सोनाली के मना करने के बावजूद सुधीर जबरन पिला रहा था ड्रग्स
ये भी पढ़े : आईसीएमआर की रिपोर्ट : दिल्ली में मंकीपॉक्स के 5 संक्रमितों में से 3 की हेट्रोसेक्सुअल हिस्ट्री मिली
ये भी पढ़े : We Women Want : मेनोपॉज पर विशेषज्ञ बताएंगे कैसे खुद को रखें स्वस्थ
ये भी पढ़े : सुधीर और सुखविंदर का कबूलनामा : सोनाली को दी थी जबरन ड्रग्स, तबीयत बिगड़ी तो 2 घंटे बैठे रहे वॉशरूम में लेकर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Chandra Gochar: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र देव का विशेष स्थान है, जिन्हें मन का ग्रह…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Sharda Sinha Health: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय…
Lawrence Bishnoi: जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर भारत के आतंकवाद विरोधी कानूनों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP High Court: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कटनी जिले के कैमोर…
India News RJ (इंडिया न्यूज़),Kanhaiyalal murder case: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला…
India News UP(इंडिया न्यूज),Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला…