India News (इंडिया न्यूज), India Canada Row: खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत की ओर रुख ने दोनों देशों के संबंधों में खटास ला दी है। कनाडा ने निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार बताया। अब भारत ने भी इसका करारा जवाब दिया है। इस मामले पर भारत खालिस्तानी आतंकियों पर एक्शन लेने की तैयारी में है। साथ ही विदेश में आतंकियों की पहचान करने के लिए एजेंसियों को निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खालिस्तानी आतंकियों की पहचान करने के लिए कई तरह के एजेंसियों को कहा गया है। इसके साथ ही भारत की ओर से ऐसे आतंकियों की पहचान कर ओसीआई कार्ड भी रद्द करने का निर्देश दिया गया है। खालिस्तानी आतंकियों की प्रॉपर्टियों की पहचान की जा रही है।
UAPA के तहत कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ी कार्रवाई की थी। अब एजेंसियों ने ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान और अन्य देशों में रह रहे 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकवादियों की लिस्ट तैयार कर लिया है।
सुरक्षा एजेंसीयां सालों से तलाश है। ऐसे आतंकियों पर विदेश से भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप दर्ज है। इन पर सख्त आतंकवाद विरोधी कानून (UAPA) के तहत कार्रवाई करने की तैयारी भारत सरकार कर रही है।