India News (इंडिया न्यूज), Indore Airport News: इंदौर शहर के साथ जल्द ही एक नई जुड़ने वाली है। यहां इंदौर का देवी अहिल्याबाई एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट होने वाला है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू यहां पर 10 नई सुविधाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं।
इंदौर एयरपोर्ट को मिली नई सौगात
केंद्रीय उद्यान मंत्री राम मोहन नायडू ने इंदौर एयरपोर्ट पर 1000 किलो क्षमता का जीरो वेस्ट संयंत्र का लोकार्पण किया है। इसी के साथ एयरपोर्ट को एक नया एटीसी टावर और फायर ब्रिगेड बिल्डिंग मिला है। इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी मंत्री कैलाश स्वर्गीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी हिस्सा लिया।
Indore News: सड़क पर उतरी इंदौर की पुलिस! बड़ा अभियान जारी, 249 बदमाश गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री ने किया लोगों को संबोधन
लोकार्पण के बाद संबोधित करते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि पहली बार इंदौर आए हैं और उनकी इंदौर देखने की बहुत इच्छा थी। इंदौर के बढ़ते हुए विकास को देखते हुए एयरलाइन से बात करके बहुत जल्द इंदौर में सिंगापुर, अमेरिका और अन्य देशों के लिए फ्लाइट भी शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट टर्मिनल की क्षमता अभी 40 लाख है जो कम पड़ रही है। इसे बढ़ाकर 55 लाख तक जल्द ही किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर एयरपोर्ट की जरूरत के हिसाब से एक ज्ञापन भी केंद्रीय मंत्री को सौंप ताकि इंदौर एयरपोर्ट का और विकास हो सके।
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन
केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन देते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण के लिए राज्य शासन से बात की जा रही है, जिसके होते ही इंदौर के रनवे की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी ताकि बड़े विमान भी यहां संचालित किया जा सके।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद हमेशा उनसे मिलते रहते हैं और इंदौर एयरपोर्ट के लिए जरूरी चर्चा करते रहते हैं, जिसका नतीजा है कि आज इंदौर एक जीरो वेस्ट एयरपोर्ट भी बना और आने वाले समय में इंदौर एयरपोर्ट की क्षमता 90 लाख तक हो जाएगी।