होम / स्वच्छता सर्वेक्षण-2022: छठी बार भी मध्य प्रदेश का इंदौर बना स्वच्छता का सिरमौर, राष्ट्रपति से मिला सम्मान

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022: छठी बार भी मध्य प्रदेश का इंदौर बना स्वच्छता का सिरमौर, राष्ट्रपति से मिला सम्मान

Naresh Kumar • LAST UPDATED : October 1, 2022, 8:47 pm IST

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Svachchhata Sarvekshan-2022: शनिवार को केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वे का नतीजा जारी किया गया। लगातार छठी बार फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में अव्वल रहा मध्य प्रदेश का इंदौर शहर। दूसरे स्थान पर गुजरात का सूरत और महाराष्ट्र का नवी मुंबई रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को आयोजित एक इवेंट में विजेताओं को सम्मानित किया। इस इवेंट में केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। अब स्वच्छता मिशन के तहत कचरा मुक्त शहर का लक्ष्य रखा गया है।

लिस्ट में ये नाम दर्ज…

सर्वे के बाद बेहतर प्रदर्शन वाले राज्यों की लिस्ट जारी की गई। इसमें सबसे ऊपर मध्य प्रदेश का नाम है जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान-2022 दिया जाएगा। इसके बाद गुजरात और महाराष्ट्र का नाम है। इस साल बड़े शहरों की कैटेगरी में इंदौर और सूरत हैं, जबकि विजयवाड़ा की जगह इस बार नवी मुंबई ने ले ली है।

  1. 100 शहरी स्थानीय निकायों से कम वाले राज्यों में त्रिपुरा ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
  2. एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की कैटेगरी में महाराष्ट्र के पंचगनी ने पहला स्थान हासिल किया जिसके बाद छत्तीसगढ़ का पाटन और फिर महाराष्ट्र का ही करहड़ रहा।
  3. 1 लाख से अधिक जनसंख्या वाली कैटेगरी में हरिद्वार को सबसे साफ गंगा शहर का सम्मान मिला।
  4. हरिद्वारा के बाद वाराणसी और फिर ऋषिकेश को यह सम्मान मिला।
  5. एक लाख से कम जनसंख्या वाले गंगा टाउन में बिजनौर अव्वल रहा।
  6. इसके बाद कन्नौज और फिर गढ़मुक्तेशवर को स्थान दिया गया है।
  7. सर्वे में महाराष्ट्र के देवलाली देश का सबसे साफ कैंटोनमेंट बोर्ड रहा।

2016 में हुई थी स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत

बता दें कि साल 2016 में शुरू किए गए इस स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत 73 शहरों को लिया गया था। सात सालों में बढ़कर यह आंकड़ा 4 हजार के पार पहुंच गया है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण का 7वां एडीशन था जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत मानिटरिंग के लिए किया गया और स्वच्छता के विभिन्न मानकों के आधार पर शहरी स्थानीय निकायों की रैंकिंग की गई। इस साल 4,354 शहरों का सर्वेक्षण किया गया था।

ये भी पढ़े : चीन के साथ ल्हासा-काठमांडू रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत कर फंसा नेपाल

ये भी पढ़े : रूस-यूक्रेन युद्ध के एटमी वार में तब्दील होने की आशंका, जानें क्यों पोलैंड बांट रहा आयोडीन की गोलियां?

ये भी पढ़े : केरल में बच्ची से दुष्कर्म के 41 साल के दोषी को 142 साल की सजा

ये भी पढ़े : त्रिपाठी का फार्म खारिज, अब खड़गे व थरूर के बीच मुकाबला

ये भी पढ़े : बाल्टिक सागर में हर घंटे 23 हजार किलो मीथेन गैस हो रही लीक, यूएनईपी ने दिया यह संकेत…

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.